वाराणसी, 28 जुलाई 2025। वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन सोमवार को उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। बारिश की फुहारों और श्रावण मास की ठंडी हवा के बीच खिलाड़ियों के जोश और जुनून ने खेल मैदान को ऊर्जा से भर दिया। रोमांचक मुकाबलों के इस महाकुंभ में वाराणसी पब्लिक स्कूल ने अपना दबदबा कायम रखते हुए अंडर-19 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर को 26-15 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा के विधायक श्री सुशील सिंह और विशेष अतिथि भारतीय हैंडबॉल कोच मोहम्मद तौहीद थे। अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष नीलकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामानंद जायसवाल और उपप्रबंधक शशिकांत गुप्ता ने पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिव प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया।
फाइनल मुकाबलों में जबर्दस्त प्रदर्शन देखने को मिला। अंडर-14 बालक वर्ग में जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली ने उषा पब्लिक स्कूल बिहार को 13-6 से हराया, जबकि अंडर-17 में जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली को आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर के खिलाफ 9-7 से हार का सामना करना पड़ा। अंडर-19 में वाराणसी पब्लिक स्कूल ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को शिकस्त दी। सेंट मेरीज़ स्कूल जमशेदपुर तीसरे और आइंस्टिन पब्लिक स्कूल चौथे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में भी मुकाबले रोमांचक रहे। अंडर-14 में सेंट कैरेंस हाई स्कूल पटना ने पहला, आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर ने दूसरा स्थान पाया। अंडर-17 में वाराणसी पब्लिक स्कूल ने फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल बिहार अव्वल रहा जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को दूसरा स्थान मिला।
मुख्य अतिथि श्री सुशील सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी माध्यम हैं और युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति रुचि विकसित करनी चाहिए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने सभी विजेता व प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन सीबीएसई ध्वज हस्तांतरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने ध्वज सीबीएसई निरीक्षक श्री तरुण सक्सेना को सौंपा, जिन्होंने इसे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या को सुपुर्द किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान के साथ चैंपियनशिप का समापन हुआ।
इस भव्य आयोजन में विद्यालय के प्रबंधतंत्र के सभी गणमान्य प्रतिनिधि, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव श्री अमित पाण्डेय, तकनीकी प्रतिनिधि, कोच, शिक्षक, विद्यार्थी, मीडिया प्रतिनिधि और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं विंसी राज और अनामिका ने शिक्षिका अंजना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया। समापन समारोह की जानकारी प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या ने दी।