प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलोगे तो खिलोगे का नारा का प्रभाव अब पूर्वांचल में दिखने लगा है।
तीस जुलाई को पूर्वांचल की पहली अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल बालिका खिलाड़ी कोमल राजभर चीन में खेल कर वाराणसी पहुंची।
कोमल ने चीन में 18 से 26 जुलाई तक आयोजित एशियन यूथ विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। कोमल गोलकीपर पोजीशन से खेलती है।
तीस जुलाई को दिन में तीन बजे कोमल नई दिल्ली एयर इंडिया के विमान द्वारा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची।
हवाई अड्डे से बाहर निकलने पर कोमल के परिजनों, खिलाड़ियों और कोमल के कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया।
बाबतपुर हवाई अड्डे से पचास से अधिक चार पहिए वाहनों और साठ मोटर साइकिल के काफिले के साथ कोमल हराहुआ, शिवपुर, भोजीपुर और नाटनिया दाई मंदिर होते परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कालेज पहुंची। डॉ एके सिंह प्रधानाचार्य, संतोष राय, आनंद राजभर , डॉ शम्स तबरेज शैंपू और राजेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
मार्ग में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर कोमल का स्वागत किया।
विकास इंटर कालेज की छात्रा कोमल का कालेज पहुंचने पर छात्र छात्राओं और अध्यापिकाओं ने कोमल की आरती उतारी और मुंह मीठा कराया।
पूर्वांचल की पहली अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल बालिका खिलाड़ी कोमल राजभर चीन में खेल कर वाराणसी पहुंची
Related Posts
Add A Comment