हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती कॉलेज में उत्तर प्रदेश द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में “वॉकाथॉन 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहित करना और समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को रेखांकित करना था वॉकाथॉन का आयोजन 11 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:30 बजे से किया गया, जिसका मार्ग रामलीला मैदान से लेकर एसआईएमएस गेट, पिलखुवा तक रहा। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय था सेवाओं तक पहुंच: आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करने हेतु सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना है। इसी वैश्विक पहल के अंतर्गत, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने वॉकाथॉन 2025 का आयोजन किया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि मानसिक स्वास्थ्य, संपूर्ण स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है यह कार्यक्रम विभाग मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग द्वारा प्रो. (डॉ.) आर. मनोहरी शिवकुमार, प्राचार्य, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग (संयोजक) एवं प्रो. केतन शर्मा, उप-प्राचार्य (सह-संयोजक) के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन समिति में आर. जयप्रिय (प्रोफेसर), अनीता (एसोसिएट प्रोफेसर), शिल्की शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) और रोशनी (नर्सिंग ट्यूटर) बतौर समन्वयक शामिल रहीं कार्यक्रम में नंजप्पा गौडर वरधराजन, जीएम – सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (SIMS) की उपस्थिति रही। उन्होंने कॉलेज द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इस सामाजिक पहल की प्रशंसा की वॉकाथॉन में सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग (SCON) एवं सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल (SIOP) के 300 से अधिक विद्यार्थियों और 55 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना, भेदभाव और कलंक को कम करना तथा मानसिक समस्याओं की शीघ्र पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करना था। साथ ही, इसने यह भी उजागर किया कि स्वास्थ्यकर्मी, विशेष रूप से नर्सें, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और संकट की स्थितियों में भावनात्मक सहयोग प्रदान करने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं कार्यक्रम के अवसर पर प्रो. (डॉ.) आर. मनोहरी शिवकुमार, प्राचार्य, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने कहा मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्व दिया जाना चाहिए। वॉकाथॉन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारा प्रयास है कि विद्यार्थी, स्वास्थ्यकर्मी और समाज सभी मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझें और एक स्वस्थ जीवन का आधार बनाएं। उन्होंने आयोजन टीम और सभी प्रतिभागियों को उनकी निष्ठा एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन एवं वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन ने वॉकाथॉन 2025 के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम का समापन मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को निरंतर बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे लोगों को समर्थन देने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ। यह आयोजन करुणा, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।
सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से एक स्वस्थ, जागरूक और संवेदनशील समाज के निर्माण के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ा रहा है।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा वॉकाथॉन का आयोजन
Previous Articleयुवक नें जिलाधिकारी और एसपी से लगायी न्याय की गुहार
Related Posts
Add A Comment

