
हापुड़ (मनीष कुमार): असौड़ा रियासत परिवार से जुड़ी मीना त्यागी को दिल्ली भाजपा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण तथा उद्योग मंत्री माननीय श्री मनजिंदर सिंह सिरसा जी का विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) (OSD) नियुक्त किया गया है। उनके इस चयन से जनपद हापुड़ सहित असौड़ा परिवार में खुशी की लहर है।मीना त्यागी असौड़ा हाऊस, हापुड़ की सदस्य हैं। वह प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यापारी नेता अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी (बन्टी त्यागी) असौड़ा हाऊस वाले (रेलवे स्टेशन हापुड़) विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के छोटे भाई अतुल सुन्दर नारायण सिंह त्यागी (बब्बल त्यागी) की धर्मपत्नी हैं। परिवार का सामाजिक कार्यों में लंबे समय से योगदान रहा है। यही वजह है कि मीना त्यागी की नियुक्ति को समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी सक्रिय भूमिका और सकारात्मक छवि की पहचान के रूप में देखा जा रहा है।स्थानीय नागरिकों, व्यापारी वर्ग और सामाजिक संगठनों ने मीना त्यागी जी के इस दायित्व पर नियुक्त होने पर हर्ष जताया है। सभी ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है। असौड़ा परिवार के लोगों का कहना है कि यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। मीना त्यागी की नियुक्ति से क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं में भी उत्साह का माहौल है। सभी का मानना है कि उनके अनुभव और समर्पण से समाजहित में नई पहलें देखने को मिलेंगी।
