हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, में 15 दिसंबर 2025 को “स्मैश 2025” अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य, ऊर्जावान एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। यह तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक संस्थान के वॉलीबॉल मैदान में आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन लीग प्रारूप में किया गया है, जिसमें एनसीआर क्षेत्र के आठ प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज भाग ले रहे हैं और अपनी वॉलीबॉल प्रतिभा, खेल भावना एवं प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं उद्घाटन समारोह की शुरुआत रिबन काटने की औपचारिक रस्म के साथ हुई, जिसके माध्यम से टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह रस्म एन. वर्धराजन, जनरल मैनेजर, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़; रघुवर दत्त, निदेशक – प्रशासन; डॉ. बरखा गुप्ता, प्रिंसिपल, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़; डॉ. (मेजर जनरल) चरणजीत सिंह अहलूवालिया तथा ब्रिगेडियर डॉ. आर. के. सहगल, वरिष्ठ सलाहकार द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराई गई। यह क्षण संस्थान के सशक्त नेतृत्व, एकता और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा रिबन कटिंग के उपरांत सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलन किया गया। यह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायी एवं जोश से भरपूर रहा, जिसने सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के खेल परिसर में ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया। मशाल प्रज्वलन ने “स्मैश 2025” के आधिकारिक शुभारंभ की घोषणा करते हुए आगामी मुकाबलों के लिए रोमांचक वातावरण निर्मित किया यह टूर्नामेंट सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन तथा सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राम्या रामचंद्रन के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। खेलों एवं सह-पाठ्य गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहन देने में उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने संस्थान में अनुशासन, उत्कृष्टता, टीमवर्क और समग्र छात्र विकास की सशक्त संस्कृति को स्थापित किया है “स्मैश 2025” का सफल आयोजन सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ की संपूर्ण नेतृत्व टीम के मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन में सभी फैकल्टी सदस्यों, स्टूडेंट काउंसिल तथा आयोजन समिति की पूर्ण सहभागिता रही है। सभी के सामूहिक प्रयासों से टूर्नामेंट की सूक्ष्म योजना, प्रभावी क्रियान्वयन और जीवंत खेल वातावरण सुनिश्चित हुआ है, जिससे प्रतियोगिता का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है टूर्नामेंट की आयोजन समिति में डॉ. (ब्रिग) विनीत रस्तोगी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा; डॉ. राजेश भाटिया, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग; डॉ. ऋचा शर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सामान्य चिकित्सा सहित सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के कई वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। यह समिति टूर्नामेंट की सभी तकनीकी, संचालनात्मक एवं व्यवस्थागत तैयारियों की देखरेख कर रही है, ताकि प्रतियोगिता निर्धारित खेल मानकों के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हो सके सभी मैच अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल नियमों के अनुसार खेले जा रहे हैं, जिनमें प्रत्येक मुकाबला तीन सेट का होगा। प्रतियोगिता में भागीदारी केवल मेडिकल छात्रों तक सीमित है, जहाँ प्रत्येक टीम में अधिकतम 12 खिलाड़ी (6 मुख्य खिलाड़ी एवं 6 विकल्प खिलाड़ी) शामिल हो सकते हैं। प्रतिस्पर्धा को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए टूर्नामेंट हेतु ₹15,000 की कुल पुरस्कार राशि भी घोषित की गई है इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि “स्मैश 2025” केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एकता, नेतृत्व, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्सव है। एनसीआर के आठ मेडिकल कॉलेजों को एक साझा मंच पर लाकर यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द, शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और मानसिक दृढ़ता को प्रोत्साहित करता है, जो भविष्य के स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए अत्यंत आवश्यक गुण हैं एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की उत्साही भागीदारी के साथ, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, हापुड़ एक जीवंत, प्रतिस्पर्धात्मक और यादगार वॉलीबॉल टूर्नामेंट की सफल मेज़बानी कर रहा है। यह आयोजन संस्थान की छात्रों के सर्वांगीण विकास, शारीरिक स्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है।

