नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने एक्स पर किया ये पोस्ट:
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होते देखना बहुत खास था। यह सम्मान हमारे देश की प्रगति में उनके स्थायी योगदान की मान्यता है। सार्वजनिक सेवा के प्रति उनका समर्पण और आधुनिक भारत को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने हमारे इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है। मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले कई दशकों में मुझे उनके साथ बहुत करीब से काम करने का मौका मिला।