वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। महमूरगंज में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहीं मोतीझील में जनसभा करेंगे। गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
- मंडुवाडीह चौराहा से लेकर आकाशवाणी तिराहे के बीच सड़क और सड़क के किनारे अपने वाहन पार्क ना करें।
- वीआईपी फ्लीट के वाहनों के अतिरिक्त अन्य जनप्रतिनिधियों के चारपहिया वाहन डिडवानिया कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्क किए जाएंगे।
- कार्यक्रम से संबंधित समस्त दोपहिया वाहन शुभम लॉन में पार्क होंगे।
- बड़े वाहन व अन्य चारपहिया वाहन बनारस रेलवे स्टेशन के सामने गेट नंबर-1 की ओर सड़क के किनारे पार्क किए जाएंगे।
- मंडुवाडीह चौराहे से महमूरगंज, रथयात्रा और रथयात्रा से मंडुवाडीह चौराहे के तरफ आने वाले इन मार्गों का करें प्रयोग
- मंडुवाडीह चौराहा से भिखारीपुर, सुंदरपुर, बोएचयू, रविदास गेट, रवींद्रपुरी, कमच्छा तिराहा या फिर मंडुवाडीह चौराहा से लहरतारा, कैंट स्टेशन होकर जाएं।
- रथयात्रा से गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, रवींद्रपुरी, रविदास गेट, बीएचयू सुंदरपुर भिखारीपुर, मंडुवाडीह चौराहा अथवा रथयात्रा से सिगरा, कैंट होकर जाएं।