उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ के दिशा निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वाराणसी के जेरे निगरानी में उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के बैनर तले सभी हज जायरीन का टीकाकरण एवं हज तरबीयती कैम्प लगाया जाएगा।
पहला कैम्प 2 मई 2024 दिन जुमेरात को जामिया साल्फिया मरकजी दारूल उलूम कमच्छा रेवड़ी तालाब वाराणसी,
दूसरा कैंप 4 मई 2024 दिन शनिवार को ए0 ओ0 मुस्लिम इण्टर कालेज लल्लापुरा वाराणसी में सुबह 8 बजे से लगाया जायेगा।
सभी हज जायरीनो से गुज़ारिश हैं कि समय से आकर हज तरबीयती कैम्प एवं टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हो ।
ज़रूरी काग़्ज़ात जो हाजी को लेकर आना है :-
- दो फोटो
- हज कन्फर्म फॉर्म की फोटो कॉपी
- हज पैसा जमा की रसीद की फोटो कॉपी l