कार्यस्थल से नहीं हटाने से छुब्ध होकर सिगरा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
Varanasi: अधीक्षण अभियन्ता,नगरीय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम, वाराणसी द्वारा अवैध रूप से कार्यरत महिला ऑपरेटर को नहीं हटाने से छुब्ध होकर संगठन द्वारा उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।।
संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी विजय नारायण हिटलर ने बताया की उक्त अवैध रूप से कार्य कर रही महिला मांग अपनी बहन के स्थान पर कार्य कर रही है और फर्जी तरीके से अपनी फर्म दुर्गा कंस्ट्रक्शन के माध्यम से विभाग में कई करोड़ के टेंडर लेकर भ्रष्टाचार किया है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग संगठन करता है।।
जिला महामंत्री रंजीत पटेल ने बताया कि मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र प्रथम वाराणसी द्वारा पत्र संख्या 621, 29अप्रैल 2024 में निर्देशित है कि अधिकृत कर्मचारी/व्यक्ति ही कार्यालय में कार्यों का सम्पादन करें और इससे सम्बन्धित प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किया।
धरने में मुख्य रूप से इंद्रेश राय, वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार,संजय सिंह,संदीप कुमार,प्रशान्त सिंह,विजय नारायण हिटलर,उदयभान दूबे,राजू अम्बेडकर,रंजित पटेल,महेन्द्र कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार,वीरेन्द्र सिंह,अवनीश प्रजापति,उमेश यादव,सन्त कृपाल,तरुण राय,घनश्याम राम,विकास पाल,राहुल श्रीवास्तव,पवन शर्मा,राजेश पटेल,इकबाल अहमद,दिनेश सिंह,राम लखन,धर्मराज यादव, प्रेम चंद्र,विनय प्रजापति,धीरज चौरसिया,रोहित मिश्रा, प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संगठन द्वारा नगरीय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम वाराणसी में अवैध रूप से कार्यरत महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
Related Posts
Add A Comment