Varanasi: आगामी 14 मई को “गंगा सप्तमी” पर्व की श्री काशी विश्वनाथ धाम में अभूतपूर्व तैयारियां की जा रही हैं। माह मई में गत 5 मई को संपन्न “श्री नंदीश्वर उत्सव” के पश्चात “गंगा सप्तमी” पर भव्य आयोजन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा किया जा रहा दूसरा भव्य सनातन नवाचार है। ब्रह्मकमंडल से देवी गंगा की सरिता स्वरूप में उत्पत्ति के पर्व “गंगा सप्तमी” की तैयारियों में सुसज्जित भव्य दिव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम की एक झलक प्रस्तुत है। सभी सनातन बंधुओं से धाम में हो रहे इस आयोजन को और भी भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए किए जा सकने वाले संभव सुझाव सादर आमंत्रित हैं। ध्यातव्य है कि “गंगा रहस्य” में वर्णित पाण्ड्य नरेश पुण्यकीर्ति की कथा के अनुसार काशी मां गंगा का घर है। अतः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा गंगा उत्पत्ति दिवस को इस वर्ष सतत् निरंतर किए जा रहे नवाचारों के क्रम में अनिवार्यतः सम्मिलित कर मनाया जा रहा है।
“गंगा सप्तमी” पर्व की श्री काशी विश्वनाथ धाम में अभूतपूर्व तैयारियां
Previous Articleविवेक पचोरी ने नर्स को दक्ष करने के काम को जुनून में बदला
Related Posts
Add A Comment