Varanasi: शहर में ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट के अन्तर्गतचल रहे पार्क एवं पार्किंग डेवलपमेंन्ट के कार्याे का निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया गया। दीनदयाल नगर पार्क जो एक मॉडल पार्क के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें रिसाइक्लेवल मैटेरियल के बेंच, पाथवे टाइल्स, ओपन जिम, बच्चोें के लिए झूले, पार्क की बाउण्ड्री एवं बाउण्ड्रीवाल पर आर्ट वर्क का कार्य किया गया है। नगर आयुक्त द्वारा आई0डी0एच0 पार्क के गतिमान कार्याे का भी निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिया कि कालोनी के लोगों से पूछ कर पार्को में सुविधा दी जाय जिससे वहां की जनता को लाभ मिल सके। भ्रमण के दौरान ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग एवं इन्डोर खेल परिसर का भी निरीक्षण किया। जिसमें फ्लाईओवर के शौचालय के पिलर से फ्लाईओवर के अन्तिम पिलर तक का भी सुनियोजित ऑटो चार्जिंग एरिया, पार्किंग एवं लैण्ड स्केप का कार्य कराये जाने का निर्देश दिया।
Related Posts
Add A Comment