Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 52वें जन्मदिवस पर त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन व मां गंगा का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भोला ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी हर कठिन समय में लोगों के साथ खड़ा है। हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह दशाश्वमेध घाट पर बटुकों के साथ मां गंगा का पूजन अर्चन किया गया। साथ ही मां की चुनरी और 101 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया। इस मौके पर — नि०महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, अध्यक्ष अजय सिंह,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल,गप्पू सिंह,उमेश सिंह,दिनेश अग्रहरि,अमन अग्रहरि,सोनू बाबा, आदि कार्यकर्ता
उपस्थित थे।
Next Article एनडीआरएफ ने चलाया वृहद वृक्षारोपण अभियान
Related Posts
Add A Comment