Varanasi: कुबैत में एक विल्ड़िंग मे आग लगने से 40 भारतीय मजदूरों की मौत पर नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह के ने मृतको को श्रद्धांजलि दी|
शशिप्रताप सिंह ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि कुबैत सरकार से बातचीत कर मजदूरों के परिवार को उचित मुवाबजा कुवैत सरकार से दिलाये। तथा उनके पार्थिव शरीर को परिजनों तक पहुचाये।
शशिप्रताप सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बात चीत करते हुए मांग किया भारत सरकार भारत मे ही सबको परिवार को नौकरी दे, दुर्भाग्य है कि अपने देश मे रोजगार न मिलने से भारतीयों को दूसरे मुल्क में कमाई के लिये जाना पड़ रहा है।
कुबैत में मृत मजदूरों को भारत सरकार भारत में उनके परिवार को नौकरी दे- शशिप्रताप सिंह
Next Article वाराणसी में गर्मी से BJP की महिला नेता की मौत
Related Posts
Add A Comment