वाराणसी : छतरीपुर गांव के निवासी प्रवीण माधोसिंह कुवैत में नौकरी करते थे। 12 जून 2024 को उस भवन में भीषण आग लग जाने के कारण अनेकों भारतीयों की मृत्यु हो गयी उनमें से एक वाराणसी के छतरीपुर गांव के निवासी प्रवीण माधोसिंह भी थे जो पिछले 10 वर्षों से वहां कार्यरत थे।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम आज जिला प्रशासन की ओर से उनके परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पहुंचे और परिवार का कुशलक्षेम पूछा । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपकी हर सम्भव मदद करेगा, सरकार द्वारा वायुयान से शव भारत लाने की व्यवस्था की गयी है आज देर शाम को शव वाराणसी पहुंचेंगा। एयरपोर्ट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है।
Previous Articleवाराणसी पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
Related Posts
Add A Comment