वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का अयोजन ट्रायल के रुप में किया गया विगत वर्षो से काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर नियमित रुप से लगाने के लिए प्रयासरत था जिसके लिए शासनादेश से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी , कमिश्निर साहब सभी से लगातार वार्ता करता रहा एवं बाबा काशी विश्वनाथ जी की कृपा एवं सभी अधिकारियों के सकारात्मक सोच से यह सुअवसर दिनांक १४ जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आरंभ हुआ निश्चित रूप से नियमित रूप से जब यह रक्तदान शिविर लगने लगेगा तो महादेव के इस नवीन रक्तकोष से पूरे पूर्वांचल के थैलीसीमिया मरीज, कैंसर के मरीज , प्लास्टिक एनीमिया के मरीजों को नव जीवन प्रदान करने में महादेव बाबा काशी विश्वनाथ की साक्षात कृपा होगी। मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा ब्लड बैंक के सहयोग से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया काशी रक्तदान नेत्रदान के संरक्षक प्रदीप असरानी ने अपना 200 वन रक्तदान किया और उपस्थित समूह से आवाहन किया की विधि समय-समय पर अपने रक्त का दान करते रहें जिससे वह स्वयं ब्लड प्रेशर हिसार एवं मानसिक डिप्रेशन से बचे रहेंगे और उनके दान से तीन जिंदगियां की नवजीवन प्रदान होगा शिविर में अपर आयुक्त कार्यपालक शुक्ला ने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया एवं 90 लोगों ने सहभागिता की जिसमें 60 लोगों का रक्तदान संभव हो पाया इस शिविर में रक्तदान करने वालों को काशी विश्वनाथ के लोगो वाला सर्टिफिकेट के साथ वीआईपी दर्शन, प्रसाद का लाभ भी मिला। केआरके के अध्यक्ष नीरज पारिख एवं सचिव राजेश गुप्ता ने बताया की हम सभी लोग महादेव को धन, सोना, चांदी, प्रसाद, माला फूल यथा संभव अर्पित कर उनको प्रसन्न करते है। अब हम भक्त जनों को उनके धाम में साक्षात अपने रक्त का अर्पण कर ३ जिंदगियों को जीवन दान देने में महादेव के परिसर में परम् सौभाग्यशाली होने का गौरव प्राप्त होगा जिससे रक्तदान करने की प्रवृत्ति एवं जागृति भी बढ़ेगी। कृष्मोहन मौर्य , अनुराग लालवानी, अभिनव टकसाली ने सपरिवार अपने बच्चो सहित बाबा के दरबार में रक्तदान किया।
इस अवसर पर नीरज पारिख , राजेश गुप्ता,धीरज मल्ल, नमितपारिख, अभिनव टकसाली, अभ्रज्योति, अमित गुजराती, वरुण , शुभांगी, हर्ष, मितेश, संजय, अवधेश, अमित चौधरी, इत्यादि उपस्थित थे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Previous Articleमहाप्रबंधक अभय बाकरे का बरेका कर्मशाला का निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment