किसानों मेहनतकश ग़रीबों मज़लूमों पिछड़ों अल्पसंख्यकों छात्रों नौजवानों महिलाओं व्यापारियों के मसीहा अखिलेश यादव का जन्मदिन का जश्न वाराणसी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा के कैम्प कार्यालय औरंगाबाद में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस खास मौके पर मदरसा अंसारूल उलूम काजीपुरा खुर्द में 500 नन्हें मुन्ने छात्रों को कोल्डड्रिंक काफी वितरण किया गया।
बतौर मुख्यअतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अपने क्रांतिकारी उद्बोधन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी ने किया।
इस खास मौके के गवाह बने प्रदेश सचिव अल्प०.जावेद अंसारी महानगर सचिव अल्प० लतीफ अहमद लतीफ महानगर उपाध्यक्ष अल्प हिफाज़त अली महानगर उपाध्यक्ष अल्प साजिद खान चिंटू महानगर उपाध्यक्ष अल्प विक्की बाबा महानगर उपाध्यक्ष अल्प मोहम्मद मोहसिन महानगर उपाध्यक्ष अल्प शमशीर आलम मंसूरी महानगर उपाध्यक्ष अल्प सलीम अंसारी कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अल्प अरशद खान रानू शाहिद अंसारी शुक्ला शहजादे खान चांद भाई चुननू कलाम हाशमी अरबाज़ अंसारी अम्मार सालिम अंसारी इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।
किसानों गरीबों मजलूमों पिछड़ों अल्पसंख्यक व छात्रों नौजवानों महिलाओं व्यापारियों के मसीहा है अखिलेश यादव- हैदर गुड्डू
Related Posts
Add A Comment