वाराणसी: कबीर चौरा लहुराबीर मार्ग स्थित नागरी नाटक मंडली के समीप दो दिनो से घंसी सड़क को लेकर जिलाधिकारी एस राज लिगंम को भी अवगत कराया है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने जिलिधिकारी एस राज लिगंम को फोन कर बताया कि दो दिन पूर्व कबीर चौरा से लहुरावीर मार्ग पर सड़क घंसी है उक्त मार्ग पर घंसी सड़क के नीचे पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी रिसने से सड़क घंसने का मुख्य कारण है। पी डब्लू डी विभाग के कर्मचारीओ द्वारा सिर्फ गड्डे को कंक्रीट से भरकर अस्थाई कार्य किया गया है। बारिश मे उक्त मार्ग पर पानी गड्डे मे भरने के कारण सड़क घंसने की आशंका है एवं दुर्घटना भी संभावित है। लोक निर्माण के अधिकारीयो ने बताया कि जब तक पाईप लाईन की लीकेज जल निगम द्वारा दुरूस्त नही किया जाएगा तो समस्या का निराकरण संभव नही है। सपा नेता विष्णु शर्मा की शिकायत पर जिलिधिकारी एस राज लिगंम ने संबंधित विभागीय अधिकारीयो से वार्ता कर जल्द स्थाई कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए है।
सपा नेता ने जिलाधिकारी को भी फोन कर घंसी सड़क के बारे मे अवगत कराया
Related Posts
Add A Comment