वाराणसी: VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-3 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
वार्ड-दशाश्वमेध
प्राधिकरण क्षेत्र के वार्ड-दशाश्वमेध, थाना-रोहनिया , मौजा-दरेखू, में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए गीता दुबे के जमीन पर अवैध तरीके से राजीव रंजन मिश्रा, धनंजय दीक्षित, धर्मेन्द्र कुमार डीके इत्यादि लोगों के द्वारा लगभग 10 बीघा छेत्रफाल पर अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कराया गया तथा स्थल पर अवैध प्लॉटिंग का साइन बोर्ड लगाया गयाl मौके पर जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापति, अवर अभियन्ता अशोक त्यागी व प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले0आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।