वाराणसी: काशी के मारवाड़ी समाज ने शाकंभरी माता का महोत्सव बड़े उल्लास के साथ आज रविवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में मनाया।
सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक व उद्योगपति समाजसेवी रमेश कुमार चौधरी एवं कार्यक्रम संयोजक आनंद लड़ियां श्रीमती निधि शोरेवाला ने संयुक्त रूप से माता शाकंभरी की ज्योत प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात महोत्सव में पहली बार स्थानीय कलाकार मंगल पाठ वाचिक डाली अग्रवाल के साथ समाज की महिलाएं संगटी संगीतमय मंगल पाठ पढ़ा गया। 56 भोग की सजाई गई झांकी स्थानीय कारीगर द्वारा रंग बिरंगे फूल व चमेली के फूलों से फूल बंगला बनाए गये। जिसमें दुर्गा के रूप में शाकंभरी माता की अलौकिक झांकी सजाई गई। भक्तों ने माता का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।इसके साथ ही माता को छप्पन भोग लगाया गया।
फूल बंगला में सजी माता शाकंभरी की अलौकिक झांकी महिलाओं ने पढ़ा संगीतमय मंगल पाठ
Related Posts
Add A Comment