वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी .जी कॉलेज, वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में 2024 -25 का आरंभ 16. 7.2024 से हो रहा है और सत्रारंभ सकारात्मक ऊर्जा के साथ हो इसी उद्देश्य से सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रथम दिन किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री राम, हनुमान जी और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, फल, फूल, मंत्रोच्चारण, हवन के द्वारा पूजा अर्चना के साथ ही सुंदरकांड पाठ किया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने सुंदरकांड पाठ आयोजन पर कहा कि सुंदरकांड पाठ द्वारा हनुमान जी की आराधना की जाती है और हनुमान बलशाली होने के साथ-साथ प्रेम, त्याग एवं समर्पण के प्रतीक है,जो कि किसी भी शैक्षणिक संस्था की नींव होती है।यही गुण हमारे महाविद्यालय परिवार की भी नींव है। सभी के कल्याण एवं सफलता की नित नई ऊंचाइयों को छूने की मंगलकामना के साथ महाविद्यालय प्रशासन ने सत्रारंभ का प्रारंभ मंगलवार को सुंदरकांड पाठ से किया । प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल एवं सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह ने सत्रारंभ के अवसर पर पूजा अर्चना की एवं सुंदरकांड का पाठ किया तथा महाविद्यालय परिवार को शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. आभा सक्सेना, प्रो. अनीता सिंह, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. रमा पांडे, प्रो. आकाश, प्रो.कुमुद सिंह, डॉ आभा श्रीवास्तव, डॉ भावना शर्मा, डॉ सरला सिंह, डॉ नंदिनी पटेल, डॉ आकृति मिश्रा, डॉ पूनम राय, डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ श्रृंखला, डॉ सोनम चौधरी, डॉ सुमन सिंह, डॉ बंदिनी , श्रीमती दिव्या पाल,डॉ उषा चौधरी, डॉ मंजरी श्रीवास्तव, बब्बन तिवारी इत्यादि समस्त प्रवक्तागण,कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रही।
श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज, में सुंदरकांड पाठ के साथ सत्रारंभ
Related Posts
Add A Comment

