वाराणसी: नौवीं मुहर्रम को अकीदतमंदों ने विविध तरीकों से हजरत सैयदना इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया। उलमा इकराम ने इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों पर रोशनी डाली इमाम हुसैन अहले बैत व कर्बला के शहीदों की याद में क़ुरआन ख्वानी फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई
उक्त मौके पर कैंट विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने पहुंची मुस्लिम भाइयों के बीच कर्बला शहादत के पर्व मुहर्रम पर कर्बला के शहीदों को सादर नमन करते हुए कहा कि हज़रत इमाम हुसैन का जीवन बलिदान सत्य और समानता के मूल्यों पर चलने की सीख देता है।
उनके द्वारा दिखाए गए शांति एकता और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए।
पूर्व विधायक प्रत्याशी पूजा यादव नेहाल नशीम अबदुला इरफान पार्षद शाहीन गौरव राजपूत तुषार यादव युवा नेता विनोद यादव महंत राजकुमार शुक्ल मऊ गुरु इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।
हज़रत इमाम हुसैन का जीवन बलिदान सत्य और समानता के मूल्यों पर चलने की सीख देता है – पूजा यादव
Previous Articleसावन को लेकर तैयारियां तेज
Related Posts
Add A Comment