लोहता: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर आज गुरुवार को शाम ढलते लोहता पुलिस सड़को पर वाहनों की चेकिंग किया। थाना प्रभारी ने नाबालिग युवकों को बाइक चलाते देख कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी तलाशी लेते,हुए बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण कई वाहनों के आन लाइन चालान किया। वही पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया।कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। इस दौरान लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि सीपी साहेब के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले तीन सवारी, बिना हेलमेट, कागजात, व संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चेकिंग के दौरान लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला सदलबल शामिल रहे।
Previous Articleजुलाई महीने में महिंद्रा ट्रक और बसों की 5 नई डीलरशिप का उद्घाटन
Next Article आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, मोदी-शाह से होगी मुलाकात
Related Posts
Add A Comment