वाराणसी: उद्यान विभाग द्वारा संचालित एम० आर० डी० एच योजना के अन्तर्गत मसाले की खेती कार्यक्रम के तहत खरीफ प्याज की खेती जनपद शतगली मे 100 एकड़ मे कराई जा रही है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रा० सचिवालय, कचनार पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा० सुनील पटेल विधायक रोहनिया द्वारा 30 कृषकों को प्जाज का विज निःशुल्क वितरण किया गया। संदर्भित वीज एन० एच आए डी० एक, भारत सरकार के माध्यम से प्राप्त हुआ है। एक्ट एग्री फाऊंड अर्क रेड प्रजाति के बीज से 4 महीने में वराती की जिससे फसल ३० हे ओ तैयार हो प्रति हे0 जाती है का उत्पास प्राप्त होता है। बरसाती प्याज की फसल तैयार हो जाती है की जिससे 300 कुंटल प्रति हे0 का उत्पादन प्राप्त होना है बरसाती प्याज की खेती से हुवे उत्पादन से न केवल बाजार में समय से प्याज उपलब्ध होगा बल्कि इससे कृषको को भी अधिक लाभ प्राप्त होगा होगा खेती से हुए उजास से न केवल बाजार मे समय से प्याज उपाय होगा। उक्त कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी ऊरा कृषकों को विभिन्न 1 योजनाओं व खेती की नवीनतम तकनीक ड्रिप-स्किंकर पट्टति से सिचाई के बारे में बताया गया। विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त कृषकों को नवीन खेती व तकनीक बताकर कृषकों को अपने जीवन स्तर में सुचार काने तथा आमदनी दुगनी करने का आहवन किया गयाइस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कचनार उर्मिला देवी उद्यान निरीक्षक अशोक कुमार योगेय योगेश यादव उपस्थित रहे।
मसाले की खेती कार्यक्रम के तहत खरीफ प्याज की खेती जनपद शतगली में 100 एकड़ में कराई जा रही है
Related Posts
Add A Comment