वाराणसी: वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की अध्यक्ष सोनी जायसवाल समाज सेविका द्वारा डबलू एस सी टैलेंट हंट सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग का कार्यक्रम विल्स इन होटल लंका पर कराया गया जिसमें सुपर डांसर यूपी और मिस यूपी मिसेज यूपी और सुपर सिंगर यूपी का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉक्टर विकास जायसवाल लंग्स स्पेशलिस्ट एवं विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर नेहा डेंटिस्ट एवं सभी सेलिब्रिटी गेस्ट ओर टीम मेंबर्स आदि सम्मानित जज द्वारा शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर ओर गणेशवंदना परफॉर्मेंस द्वारा कराया गया कार्यक्रम में
सेलिब्रिटी गेस्ट विशाल कृष्णा कथक डांस प्रभाकर सर फ़्लौरैश डांस अकेडमी सागर सर सारे गा मा पा एकेडमी सेलिब्रिटी सिंगर एवं एक्टर नवाब वीके सिंह सेलिब्रिटी गेस्ट शुभम तिवारी मॉडल एंड एक्टर सेलिब्रिटी गेस्ट रेखा गुप्ता मिसेज नॉर्थ यूपी मॉडल एंड एक्ट्रेस सेलिब्रिटी गेस्ट डॉ आकांक्षा त्रिवेदी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सेलिब्रिटी गेस्ट मिसेज रीतू सोनी मॉडल एंड एक्ट्रेस सोनभद्र सेलिब्रिटी गेस्ट विद्या पांडे रही साथ ही मॉडलिंग की कोरियोग्राफर शिवानी सिंह ने कराया ओर फोटो शूट एवं फोटो ग्राफी राज सेठ और मेकअप मुस्कान सेठ द्वारा कराया गया साथ ही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मैजिक शो जो कि जादूगर मनीष जी के द्वारा जादू शो कर कर सभी दर्शक के मनोरजन का केंद्र बनाया गया ओर फैशन शो मुख्य आकर्षण ड्रेस हीरा मंडी थीम डिजाइनर मयंक एवं अमित ने उतारा जो बेहद ही खूबसूरत नजाकत भरे अंदाज से मॉडल ने प्रस्तुत किया और नवाज सिद्दीकी द्वारा खूबसूरत लहंगा इंडो वेस्टर सांस्कृतिक बनारसी प्राचीन अंदाज थीम सेकंड राउंड चला थर्ड राउंड टैलेंट राउंड जो कि पार्टिसिपेट द्वारा ड्रेस डिजाइन फंकी लुक पर कैटवॉक कराया गया फोर्थ राउंड इंडो वेस्टर्न डिजाइनर साड़ी थीम पर फैशन शो ऋष पांडेय द्वारा कराया गया ये सारे ड्रेस बुनकर डिजाइनर द्वारा तैयार कर बनारस की सांस्कृतिक परिधान को बढ़ावा दिया गया साथ ही मॉडल को खूबसूरत मेक अप करने का श्रेय मेकअप आर्टिस्ट मुस्कान सेठ ग्रेस एंड ग्लो ब्यूटी सैलून और उनकी टीम महमूरगंज को ओर फोटोग्राफी का श्रेय राज फोटोग्राफर को जाता है
इसके अलावा कार्यक्रम मैं बच्चों की डांस प्रतियोगिता ओर सिंगिंग प्रतियोगिता भी कराई गई
जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने अपने कला और टैलेंट को दिखा कर विनर की ट्रॉफी ओर क्राउन जीता
जिसमें कई विनर हर फील्ड सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग से चुने गए।
सिंगिंग में सुपर सिंगर यूपी 2024 का खिताब नीलिमा प्रभाकर ने जीता।
डांसिंग में सुपर डांसर यूपी ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ 2024 का खिताब दिया गया।
1 गुनगुन सिंह वेस्ट 2 अखल्य 3 हर्ष 4 नंदिनी ठाकर 5 श्रेयशी मिश्रा सुपर परफॉर्मेंस मॉडलिंग में टाइटल अवॉर्ड 1 मुस्कान जायसवाल मिस बेस्ट पर्सनैलिटी 2 मुस्कान अग्रहरि मिस बेस्ट वॉक3 सलोनी गुप्ता मिस ईवा 4 आकांशा तिवारी मिस बेस्ट आई 5 साक्षी केशरी मिस दीवा 6 प्रख्या गुप्ता मिस बेस्ट हाइट 7 श्रद्धा जायसवाल मिस बेस्ट स्माइल 8 मान्या जायसवाल मिस बेस्ट लुक 9 नीतू गुप्ता मिसेज बेस्ट वॉक 10 शशि सिंह मिसेज ईवा 11रूबी जायसवाल मिसेज बेस्ट स्माइल 12 मीना सिंह मिसेज दीवा 13 कंचन सिंह मिसेज बेस्ट हाइट यूपी विनर का ताज सजा मिस नॉर्थ यूपी 2024 मुस्कान अग्रहरि ईस्ट उप 2024 मिस यूपी साक्षी केशरी वेस्ट यूपी 2024 मिसेज नीतू गुप्ता साउथ यूपी 2024 मिसेज कंचन इंद्रेशिया फैशन यूपी 2024 रूबी जायसवाल मिस यूपी नेशनल आइकन प्रख्या गुप्ता मिसेज यूपी नेशनल आइकन मीना सिंह खिताब जीत कर सभी ने ताज अपने नाम किया जिनकी ताज पोशी हमारे सेलिब्रिटी गेस्ट द्वारा कराया गया।
श्रीमती सोनी जायसवाल ने बताया ये शो कई चरण में ऑनलाइन ऑफलाइन ऑडिशन लेकर कराया गया जिसमें टॉप 15 पार्टिसिपेट सभी फील्ड सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग से चुन कर ग्रैंड फिनाले पहुंचे और सभी ने कड़ी कड़ी प्रतियोगिता का सामना कर ट्रॉफी ओर क्राउन अपने नाम किया।
कार्यक्रम में गिफ्ट स्पॉन्सर ऋषि क्रॉकरी और हेमंत जी के द्वारा कराया गया।
स्टेज डेकोरेशन महेश जी के द्वारा ओर साउंड प्रमोद के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग हैश डिजिटल द्वारा ओर फ्लैश प्रिंटिंग के एन एंटरप्राइजेज द्वारा करा कर बड़ी ओर मजबूत टीम सौरभ अग्रवाल अनुपमा जायसवाल कविता जायसवाल वंदना जायसवाल टीम वर्क के साथ कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक के साथ संपन कराया गया। ओर कार्यक्रम का संचालन एंकर अनन्या एवं तनिष्का ओर एंकर सिंगर अखिल केशरी ने किया।
सोनी जायसवाल ने सभी टीम मेंबर्स और सेलिब्रिटी गेस्ट जज स्पॉन्सर को सम्मानित करते हुए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि विमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी सभी यूवाओ बच्चों महिलाओं को हमेशा मंच देकर उनके प्रतिभा को निखारे और हुनर को उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है और उन्हें एक सुंदर प्लेट फॉर्म देकर सभी को हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है उनकी टीम सदेव उनका सहयोग करती ओर कंधे से कंधा मिलाकर चलती है और उनकी संस्था आगे भी कई टैलेंट को आगे लेकर आएगी और सभी के सपनो को एक नई पंख नया आस्मां देकर उड़ान भरना सिखाया करेगी।
Related Posts
Add A Comment