वाराणसी: सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग उ०प्र० के सदस्यों की वर्षों से सेवा सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारित नहीं किए जाने से दिनांक 22.07.2024 से प्रदेश व्यापी आन्दोलन के अन्तर्गत दिनांक 30.07.2024 को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व ज्ञापन
दिनांक 22.07.2024 से प्रदेश व्यापि आन्दोलन के क्रम में आज दिनांक 30.07.2024 को सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग जनपद वाराणसी के सभी सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी के समक्ष धरना दिया गया तथा प्रमुख अभियन्ता परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० लखनऊ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मा० सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री उ०प्र० सरकार को ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से दिया गया एवं अपनी समस्याओं का हल करने की मांग की गई। प्रमुख अभियन्ता परियोजना द्वारा सदस्यों की समस्याओं पदोन्नति स्थायीकरण ज्येष्ठता निर्धारण ए०सी०पी० सेवा जोड़ने आदि का वर्षों से निस्तारण नही करके मानसिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है। इसी प्रकार डिप्लोमा इंजीनियर्स संवर्ग के विरूद्ध इरादतन द्वेषमॉव रखते हुए स्थानान्तरण में घोर अनियमितता किया गया। यह शासन के मंशा के विरूद्ध है। 1800 पदों के सापेक्ष केवल 580 रिक्त पद दर्शाए गए जिसके सदस्यों का स्थानान्तरण दूर किया गया जो शासन की पारदर्शी प्रक्रिया के विरुद्ध है। त्रैमासिक वार्ताए नियमित नहीं की जाती है एवं चरित्र पंजिकाओं को पूर्ण नहीं कर सदस्यों के पदोन्नति में बाँधा उत्पन्न किया जाता है।
प्रान्तीय महासचिव के संघर्ष नोटिस दिनांक 09.07.2024 को भेजी गई समस्याओं का यदि आज के घरना के बाद भी निराकरण नहीं किया तो दिनांक 07.08.2024 को मण्डलायुक्त कार्यालय वाराणसी पर घरना देते हुए सिंचाई मंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। इसके बावजूद भी समस्याओं का हल न होने पर दिनांक 22.08.2024 से प्रमुख अभियन्ता कार्यालय लखनऊ पर अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ किया जाएगा।
जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा निर्धारित धरना स्थल वरूणाशास्त्री ब्रिज पर सदस्यों द्वारा एक दिवसीय घरना दिया गया तथा प्रमुख अभियन्ता परियोजना के तानाशाही रवैये के खिलाफ रोष व्यक्ति किया गया। मौजूद सदस्यों में अजय कुमार इन्द्र बहादुर सिंह यादव मनोज कुमार श्रीवास्तव एस०वी० वर्मा हेमराज सिंह उद्यविद अली सेवा में नंदन चंचल सुनील कुमार विजय कुमार वी०के० शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ द्वारा शास्त्री घाट पर दिया गया धरना व प्रदर्शन
Related Posts
Add A Comment