वाराणसी: कैन्टोमेटं स्थित तारांकित होटल बनारस कोटी को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए जाने को लेकर अब सपाई भी लडाई लडने को तैयार है। ध्वस्त होटल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर निदा व्यक्त किया था जिससे अब सपाई भी सक्रिय हो गए। आज कैनटोमेटं स्थित बनारस कोठी होटल पर सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड समेत कई सपा पदाधिकारीगण पहुंचकर होटल के मुख्य डायरेक्टर से मुलाकात कर सभी पहलुओं पर गहनता पूर्वक विचार कर ध्वस्त होटल का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सपाईयो ने कहा कि होटल को गिराने के पीछे जाति विशेष का होना ही प्रशासन के लिए गले का हड्डी बनना शुरू हुआ। जिला प्रशासन का मंशा शुरू से अब तक गलत है। सपा नेताओ ने कहा कि जिस तरीके से ए० डी० एम० सिटी ने फिल्मी स्टाईल मे हेड स्ट्रीइक कर उनके परिजनो पर सिर से घातक प्रहार किया गया वह क्षम्य योग्य नही है। होटल पर पहुंचने वालो मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी जिला प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट बबलू दिलशाद अहमद डिल्लू आकाश विश्वकर्मा जौहर प्रिंस आदि लोग उपस्थित थे।
बनारस कोठी होटल को ध्वस्त करना प्रशासन का कार्य निंदनीय, सपाई लड़ेंगे लडाई
Related Posts
Add A Comment

