वाराणसी: यूपी सरकार ने जो बिल पास किया कि नजूल की जमीन पर से कब्जा हटाया जाएगा इसकी घोर निंदा करते है।
नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह मांग करते है कि सैकड़ो वर्षो से जो लोग अपना आशियाना बनाकर पीढी दर पीढ़ी उस पर रहते आ रहे है उसको घरौंदा घोसित कर उनको उजाड़ने के बजाए बसाने का कार्य करे। जो भी परती भूमि पर खेती कर जीविका चला रहा है उसको आवंटन कर दिया जाये। लेकिन किसी को बेघर करना उचित नही। नजूल की जमीन पर बेघर को बसाया जाता न कि उजाड़ा जाता है। सरकार को कच्चे घरों की जगह पक्के घर की व्यवस्था करे।
गरीबो को बसाने की योजना सरकार को लानी चाहिये ना कि नजूल की जमीन के नाम पर उजाड़ने की – शशि प्रताप सिंह
Previous Articleश्री काशी विश्वनाथ जी का जलाभिषेक व माता अन्नपूर्णा जी की कारसेवा को लेकर की गई प्रेसवार्ता
Next Article शायर रिंद बनारसी को साहित्यकारों ने किया याद
Related Posts
Add A Comment