वाराणसी: वाराणसी परिषद परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने भजन संध्या की शुरुआत बड़े ही सात्विक ढंग से की। सर्वप्रथम प्रभु श्री राम के भजन से संध्या का आरंभ हुआ जिसके बाद सुरेश आहूजा राजेंद्र मेहरा सपना बहल अनीता जसरपुरिया सुप्रिया जरिया शिल्पी खन्ना मीना सिंह अनोज डिडवानिया और राजेंद्र मोहन शाह इत्यादि ने भजन संध्या में अपने सुरीले भजनों से एक अलौकिक वातावारण की रचना कर दी जिससे सभी सुननें वालों को साक्षात हनुमान जी के सानिध्य का एहसास होने लगा।
भजन संध्या का संचालन रूपा मेहरा और महिला सांयोजिका अल्पना अग्रवाल ने किया। काशी शाख़ा के सदस्यों ने अपनी हाजिरी और आस्था संकटमोचन हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर भजन संध्या को सफल बनाया।
सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष अजय गौतम एवं सचिव निशांत केसरी ने सभी संयोजकों का धन्यवाद दिया। भजन संध्या में उपास्थित भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल और काशी शाखा के वरिष्ठ सदस्य संतोष अग्रवाल अमित अग्रवाल संतोष जरिया विजय अग्रवाल दीपक माहेश्वरी नंदकिशोर झंवर जीवन खन्ना इत्यादि का आभार निवर्तमान अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अजय गौतम एवं टीम काशी शाख़ा द्वारा मंदिर में उपस्थित 500 से अधिक दर्शनार्थीयो को प्रसाद का वितरण किया गया।
भारत विकास परिषद काशी ने संकटमोचन मंदिर में भजन संध्या से संस्कृति एवं सेवा सप्ताह का आरंभ किया
Previous Articleसावन में 7 घंटे पहले होंगे मंगला आरती के टिकट
Related Posts
Add A Comment