वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी चोरी लूट नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 308/24 धारा 331(4),305 BNS थाना सारनाथ, मु0अ0स0 338/24 धारा 305,331 (4) BNS थाना सारनाथ व मु0अ0स0 334/24 धारा 305 (a) बढ़ोत्तरी धारा 317 BNS थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर आभयुक्तगण जगमोहन यादव उर्फ जंगल पुत्र स्व० लालजी यादव निवासी रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, दर्शन मोदनवाल उर्फ काली पुत्र कुंवर मोदनवाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व मोहित यादव उर्फ फैलू यादव पुत्र स्व० भरतलाल यादव निवासी रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को फरीदपुर अंडरपास टीन शेड के नीचे थाना सारनाथ वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कब्जे से चोरी की 01 जोड़ी सफेद धातु की पायल 01 पीली धातु का कान का झाला 01 पीली धातु व 02 सफेद धातु की अंगूठी 05 सफेद धातु की बिछिया व 01 पीली धातु का कड़ा व चोरी के सामान के विक्रय के शेष बचे 13500- रु0 नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरादमगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सारनाथ थानाक्षेत्र में विभिन्न घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment