Varanasi: खिलाड़ीयन एंबेसी के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 6 पदक विजेता बने,
भारत वर्ष के 28 राज्यों के 2800 खिलाड़ीयों ने प्रतिभाग कर भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में रैफरी के भूमिका में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर भारतीय कराटे संघ के अध्यक्ष हंशी भारत शर्मा सर के सुपर विज़न में 4 दिवसीय प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हुआ|
मैं अपने कोच यूपी टीम के मेंटोर क्योशी जसपाल सिंह को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने हमें ऐसे ग्रैंड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया| विजेता सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित हार्दिक बधाई वाराणसी कराटे सोसाइटी काशी वाराणसी बनारस|
18वीं ऑल इंडिया इंडीपेंडेंस कप कराटे प्रतियोगिता 2024- तालकटोरा इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में हुई संपन्न
Previous Articleजेएसडब्यू एमजी मोटर इंडिया ने ड्राईईवी.भारत में किए ईवी ईको सिस्टम में कई इंडस्ट्री फर्स्टु फीचर्स लॉन्च
Next Article लोक संस्कृति एवं तीज महोत्सव आयोजित
Related Posts
Add A Comment

