वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम चोरी लूट हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एस0ओ0जी0 टीम की सहायता से मु0अ0सं0 310/2024 धारा 309(6) बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 61/310/317/109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण शिवा सोनकर पुत्र दशरथ सोनकर निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी दिनेश उर्फ दीनू पुत्र स्व० मटरू निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी व समीर पुत्र सुनील कुमार निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज चौकी चांदमारी से फंटैसिया वाटर पार्क वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 खोखा कारतूस 12 बोर 01 आसमानी रंग का पिड्डू बैग 01 बायोमैट्रिक मशीन 01 रजिस्टर 01 बिना नं0 प्लेट की मोटरसईकिल व 35350- रूपये नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।दिनांक 23 जुलाई 2024 को योगेश कुमार यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण यादव निवासी ग्राम उपरौठ थाना औराई जनपद सन्त रविदास नगर भदोही द्वारा भारत फाईनेंशियल जो कि इण्डसइण्ड बैंक का कलेक्शन का पैसा 1,01,500- रु0 एक सैमसंग टेबलेट एवं एक बायोमैट्रिक मशीन एक बैग में रखकर जा रहे थे कि कानूडीह के पास 3 लोग खड़े लोगों द्वारा योगेश कुमार यादव की गाड़ी रोककर उनके पैर में गोली मारकर तथा बैग छीनकर भाग गये थे।