वाराणसी: मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति वाराणसी द्वारा विगत सैकड़ो वर्षों से लगातार जारी विंध्यवासिनी पदयात्र आज श्री बाल माता मंदिर देवीकोठा लक्खी चौतरा से महंत दीपक बहल राजू गुरु संजय अरोड़ा सुमन मोहाले विनय शंकर रवि महंत बब्बू हरि खन्ना कुंदन गुरु राहुल शर्मा विकी मेहरा कैलाश पन्नालाल विकास मेहरोत्रा सबरंत ने 11:00 बजे पूजन के उपरांत प्रारंभ हुई।
शहर पर जबरदस्त बरसात के बीच में मां के भक्तों में गजब का उत्साह था।
श्री बाल माता का श्रृंगार एवं दिवंगत महंतो को श्रद्धांजलि देने के बाद ढोल नगाड़े बजे के साथ मां का जयकारा लगाते हुए मां भद्रकाली मंदिर में ज्योति पूजन करते हुए नीलकंठ सरस्वती फाटक कालिका गली होते हुए बसफाटक पहुंची जहां से यह यात्रा भव्य शोभायात्रा यात्रा के रूप में गोदौलिया गिरजाघर लक्सा होते हुए पवित्र गुरुद्वारे तक गई।
जहां गुरुद्वारे में माथा टेक कर भक्त विंध्याचल धाम के लिए प्रस्थान कर गए।
शोभायात्रा में सबसे आगे मां के भक्त शंख एवं डमरू बजाते हुए लाल ध्वजा लिए हुए चल रहे थे उसके पीछे मां की आकर्षक अलौकिक झांकी सजाई गई थी।
उसके पीछे मां के अनन्य भक्त रामनाथ मेहरोत्रा अखंड ज्योत लेकर चल रहे थे।
पीछे पीछे 51 बालक जय माता दी लिखी लाल ध्वज लिए हुए जयकारे लगा रहे थे।
साथ ही भद्राकाली देवी कोठा भजन मंडल के महंतो द्वारा मीठे – मीठे मनमोहन भजनों को पूरे रास्ते भर गाते हुए सभी को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया।
लक्सा पहुंचने पर खत्री हितकारिणी सभा के सदस्यों ने विशाल दिव्या आरती कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा में शामिल पद यात्रियों का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं गुलाब जल वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
खत्री हितकारिणी सभा के कार्यक्रम संयोजक मनीष कपूर भारत टंडन गोपाल सेठ पवन मेहरोत्रा महामंत्री शम्मी खत्री सुनील मेहरोत्रा विनीत मेहरा गोपाल सेठ विजय मेहरोत्रा मंटू हरीश वालिया डा सुदेश खन्ना पूनम खन्ना अजीत मेहरोत्रा अविनाश मेहरोत्रा ने पद यात्रियों का माल्यार्पण का स्वागत किया।
उक्त अवसर पर एम एल सी अशोक धवन विधायक नीलकंठ तिवारी दयाशंकर तिवारी सौरभ श्रीवास्तव एवं डॉ अनुराग टंडन मुकुंद लाल टंडन विजय रमन सेठ अश्विनी टंडन मुकेश कक्कड़ उपस्थित रहे।
Previous Articleकाशी विद्यापीठ : शारीरिक शिक्षा विभाग का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न
Related Posts
Add A Comment