वाराणसी सामाजिक संस्था किशोर रोटी बैंक द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे उत्कृष्ट समाजसेवियों को किशोर कर्मवीर सम्मान दिया गया इसी कड़ी में वाराणसी सिगरा थाना निवासी समाजसेवी रंजीत राजपाल को किशोर रोटी बैंक प्रमुख निहारिका सिंह द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु किशोर कर्मवीर सम्मान दिया गया उक्त मौके पर समाजसेवी रंजीत राजपाल ने पत्रकारों से बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही किशोर रोटी बैंक को मैं विगत एक दशक से जान रहा हूं और उनके द्वारा और साधारण व अतुलनीय योगदान किया जा रहा है। आज मुझे इस सम्मान के लिए चुना गया है जिसका कि मैं अपनी बहन निहारिका सिंह व श्लोक सिंह को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं साथ ही लोगों को अवगत कराना चाहता हूं कि भविष्य में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में रहकर के कार्य किया जाएगा एवं किशोर रोटी बैंक को सभी प्रकार के सहयोग उपलब्ध कराने के प्रति हम संकल्पित हैं।