Varanasi: श्री अग्रसेन कन्या पी .जी.कॉलेज, में सावनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रहीं हैंl कार्यक्रम का प्रारंभ मेहंदी प्रतियोगिता से किया गया lयह कार्यक्रम महाविद्यालय के संगीत विभाग एवं सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया निर्णायक मंडल में मानविकी संकाय की डीन प्रो आभा सक्सेना एवं गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डा शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहीं l कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग की अध्यक्ष एवं सांस्कृतिक केंद्र की समन्वयक डा अपर्णा शुक्ला, डा वेणु वनिता, डा नीता दिसवाल, डा शुभ्रा वर्मा, डा शिवानी शुक्ला , श्रीमती चेतना गुजराती एवं सांस्कृतिक केंद्र के समस्त सदस्यों ने किया l
महाविद्यालय के परमानंदपुर / बुलानाला परिसर में राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में परमानन्दपुर परिसर में प्रथम स्थान मुस्कान विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान अंकिता कुमारी, तृतीय स्थान आयुषी सोनी ने प्राप्त किया एवं बुलानाला परिसर में प्रथम स्थान चंदा जयसवाल, द्वितीय स्थान मिथात फातिमा एवं तृतीय स्थान राधिका सेठ ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका में परमानंदपुर परिसर में डॉ.प्रिया भारती एवं डॉ चंदा रानी एवं बुलानाला परिसर में प्रो० आभा सक्सेना एवं डॉ०नीता दिसावाल रही। राखी प्रतियोगिता का आयोजन परमानंदपुर परिसर में प्रो० अनीता सिंह एवं बुलानाला परिसर में डॉ० शालिनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
विश्व स्तनपान सप्ताह( 01-07 अगस्त) के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग के शिक्षक एवं छात्राएँ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरहुआ ब्लॉक में शैक्षणिक भ्रमण किया एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए जागरुकता कार्यकम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के डॉ. अब्दुल जावेद जी ने स्वागत किया और स्तनपान में की गई लापरवाही से होने वाली बीमारियों से छात्राओं को जागरूक किया । गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अनीता सिंह ने भारतीय भोजन के कम होते पोषक तत्वो का स्तनपान पर पड़ने वाले प्रभावों से छात्राओं एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को अवगत कराया । डॉ० नीलू गर्ग ने स्तनपान कराने वाली मां के प्रथम दूध के महत्व पर प्रकाश डाला। दिव्या पाल ने मां के दूध का मां एवं बच्चे हेतु लाभ से अवगत कराया। डॉ रूचि त्रिपाठी ने कार्यक्रम की समाप्ति ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग के अनेक प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

