वाराणसी भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ का सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह का चौथे दिन गुरूवार को सेवा कार्य फिक्स माई लाइफ जूनियर हाईस्कूल करछना में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शाखा के सदस्यों द्वारा बच्चों को अध्ययन के लिए पेंसिल ए4 पेपर कॉपी खेलकूद के समान प्रदान किया गया। साथ सदस्यों द्वारा चॉकलेट फल भी 200 बच्चों में वितरित करने के साथ बच्चों के जरूरत के सामान भी संस्था को प्रदान किया गया।
इस मौके पर बच्चों ने वन्देमातरम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। इस दौरान बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछे गए और सही उत्तर देने वाले बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
अध्यक्ष अजय कुमार गौतम ने फिक्स माई लाइफ जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों सहकर्मियों एवं स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्वयंसेवी संस्था को सोना कपूर ने अपने सकारात्मक प्रयास से एक वृक्ष बनाया है।
कार्यक्रम का संयोजन हरियाली अग्रवाल पूजा अग्रवाल पूनम जैन एवं गुंजन जैन ने किया। इस मौके पर सेवा सप्ताह संयोजक भा.राकेश कालरा सुप्रिया जरिया रश्मि शाह महिला संयोजिका अल्पना अग्रवाल सचिव निशान्त केशरी मोहित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
भारत विकास परिषद् काशी ने एनजीओ फिक्स माई लाइफ में बच्चों को दिया उपहार बढ़ाया हौसला
Related Posts
Add A Comment