वाराणसी। 7 अगस्त से 11 अगस्त तक चलने वाले राउंड स्क्वायर के तीसरे दिन 9 अगस्त को सनबीम सनसिटी विद्यालय के लगभग 90 विद्यार्थी भदोही स्थित ‘ओबीटी’ कारपेट फेक्ट्री विजिट करने गए तथा वहां के ऑपरेशन यूनिट हेड मिस्टर मकरंद द्वारा बच्चों को कारपेट निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। विदित हो कि भदोही का कालीन उद्योग पूरे भारत में मशहूर है तथा यहां से कालीन का निर्यात देश भर के साथ-साथ पूरे विश्व में होता है। विद्यार्थियों का एक ग्रुप सनबीम सनसिटी परिसर में स्थित ग्रामीण स्कूल में भी गया, जहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, वहां विद्यार्थियों ने ‘ग्रामीण स्कूल सर्विस प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया तथा नयी-नयी चीजों को सीखा।

‘परफॉर्मेंस बेस्ड लर्निंग’ के अंतर्गत सनसिटी के “रेजोनेंस” सभागार में ‘तकर नबम’ द्वारा ट्रांस हिमालय म्यूजिक का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसने संगीत को एक अलग नजरिए से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में उपस्थित लोगों ने संगीत की एक अलग शैली और विधा को समझा। इसके बाद ‘मेकर्स एक्टिविटी एंड स्किल लैब’ के अंतर्गत‘थिएटर एज वर्बल नॉन वर्बल कम्युनिकेशन’ में प्रणब मुखर्जी ने विद्यार्थियों को थिएटर की बारीकियां सीखाई तथा अभिनय को किस भाव – भंगिमा से प्रस्तुत करना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी। मिस्टर सहज उमंग भाटिया ने मोबाइल फोन द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग के तकनीक जानकारी दी। ‘बनारस बिड्स’ के महिला कर्मचारियों के द्वारा ‘क्राफ्ट एज ए हैंडमेड मीडियम’ कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बच्चों को बीड्स के द्वारा फ्रेंडशिप बैंड बनाना सिखाया गया। स्विमिंग पूल एरिया में हस्त निर्मित वस्तु सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका आनंद राउंड स्क्वायर में शामिल विद्यालय के प्रतिनिधियों एवं बच्चों ने लिया।
‘बराजा’ सेशन में सारे बच्चों ने मिलकर दिन भर के कार्यक्रम की समीक्षा की तथा अपने विचारों को व्यक्त किया। दिवस का समापन गैलेक्सीया ओपन थिएटर में स्टूडेंट कल्चरल शोकेस के साथ हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के गणमान्य सदस्यों के साथ विद्यालय प्रबंधन-तंत्र तथा राउंड स्क्वायर के प्रतिनिधि एवं बच्चे उपस्थित थे।

