वाराणसी । वाराणसी जनपद में 15 अगस्त को प्रातः 11बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक निकली तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में राज्य कर्मचारी व शिक्षकों ने भारत माता की जय बन्दे मातरम् का उद्घोष करते हुए हाथ में तिरंगा झण्डा लिए चल रहे थे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अभिमान है तिरंगा पर और तिरंगा ही हमारे देश की शान है हम सभी को इस तिरंगे की शान को बनाए रखने के लिए समर्पित होकर राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करना पड़ेगा और युवा पीढ़ी को आगे लाना होगा ताकि विकसित भारत का सपना साकार हो सके।हम उन शहीदों को भी नमन करते है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान किया। यात्रा में प्रमुख रूप से शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष श्याम राज यादव जिला मंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह सम्प्रेक्षक दिवाकर द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष दिपेंद्र कुमार श्रीवास्तव मण्डल मंत्री सुभाष सिंह,हरेन्द्र यादव अवधेश पाण्डेय जितेन्द्र आदि ने भाग लिया।
शशिकान्त श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी।
राज्य कर्मचारी और शिक्षकों ने भी तिरंगा यात्रा में भाग लिया- शशिकान्त श्रीवास्तव
Related Posts
Add A Comment