कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने एन.एस.एस. वालटियर को दी बधाई
वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दो वालंटियर ने 15 अगस्त को लाल किला दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने दोनों वालंटियर विष्णुकान्त ओझा एवं सिन्धु कुमारी को बढ़ाई दी। साथ ही उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। एन.एस.एस. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार काशी विद्यापीठ के एन.एस.एस. वालंटियर को लाल किला के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जिसमे विष्णुकान्त ओझा एवं सिन्धु कुमारी का चयन किया गया था। यह दोनों वालंटियर 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचे और वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं खेलमंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मिलने का अवसर मिला। 15 अगस्त को लाल किला के झंडारोहण कार्यक्रम में इन दोनों वालंटियर ने प्रतिभाग किया। इन दोनों वालंटियरों को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। दोनो वालंटियरों को कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय आदि ने शुभकामनाएं दी।