बरेली: भारत सरकार के नियमों व विनियमों के अंतर्गत स्थापित राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के चेयरमैन एडवोकेट सैयद शाह आलम के निर्देशानुसार आयोग के प्रमुख सचिव डॉ0 ए0एस0 शास्त्री (अधिवक्ता, भारतीय सर्वोच्च न्यायालय) के द्वारा यशु वैश्य गुप्ता को राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग में प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता के रुप में नियुक्त किया गया है। यशु वैश्य गुप्ता जनपद बरेली के बहुचर्चित चेहरों में शुमार रखते हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। यशु वैश्य गुप्ता वर्तमान में भारतीय रेलवे बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य भी नियुक्त हैं। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट सैयद शाह आलम ने यशु वैश्य गुप्ता की स्वच्छ छवि व जनहित कार्यशैली को दृष्टिगत रखते हुए आयोग में प्रवक्ता एवं राजनैतिक परामर्शदाता के पद पर नियुक्ति हेतु अनुमोदित किया है। नियुक्ति सूचना प्राप्ति के पश्चात यशु वैश्य गुप्ता ने कहा कि वह राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग की वैधानिक कार्य प्रणाली के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को निष्पक्ष रुप से न्याय की प्राप्ति करायेंगे तथा विधि विरुद्ध क्रिया-कलापों में लिप्त अपराधिक तत्वों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग में प्रवक्ता व राजनैतिक परामर्शदाता रहेंगे यशु वैश्य गुप्ता
Previous Articleनंदोत्सव पर सोहर गीतों से गूँजा मणि मंदिर
Next Article पोको ने भारत में पोको पैड 5जी की बिक्री शुरू की
Related Posts
Add A Comment