वाराणसी: संत कबीर प्रकट स्थल तालाब का सीमांकन किया गया जिला अधिकारी के निर्देशन पर गठित टीम ने संत कबीर प्रकट स्थली तालाब को राजेश की टीम ने नाप कर अवैध अधिक्रमण को चिन्हित किया गया है अवैध अतिक्रमणों की संख्या करीब 40 से ऊपर है आराजी संख्या 255 में 6.925 हेक्टर 17 एकड़ 10 डिसमिल का तालाब को खोज कर सीमांकन किया गया है राजस्व की टीम में कानूनगो राजेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र वर्मा, अरविंद पाल ,अमित जायसवाल , एवम क्षेत्रीय लेखपाल शरद कुमार एवं संत कबीर प्राकट्य स्थल के महंत गोविंद शास्त्री दिनेश दास दयाल दास आदि कबीर प्राकट्य स्थल तालाब का नाप कराया गया ।
Previous Articleमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थलों का हुआ निरीक्षण
Next Article नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाडेंय का आगमन
Related Posts
Add A Comment