वाराणसी: बड़ी मस्जिद छत्ता तलें दालमंडी में मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल बनारस के ज़ेरे एहतमाम
तमाम मस्लकों के उलमा ए किराम का प्रोग्राम इस्लाहे मुआशरा व इत्तेहाद ए उम्मत के सिलसिले वार प्रोग्राम के तहत मुन्अक़िद हुआ जिसमें कौंसिल के उलमा-ए-किराम ने इस्लाहे मुआशरा के तहत अपने अपने मौज़ूवात पर खिताब किया। इज्लास की सदारत क़ौसिल के सरपरस्त हज़रत मौलाना सूफ़ी ज़कियुल्लाह क़ादरी साहब ख़िताब मौलाना इश्तियाक अली साहब मौलाना अहसन जमील मदनी साहब मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी साहब उलमा ए किराम के मुफ़ीद कलिमात से मिल्लत को फ़ैज़ेआब हुआ। निज़ामत मौलाना नादिर लुत्फ़ी सल्फी साहब ने क़ौसिल के अग़राज मक़ासिद और आज क़ौम मिल्लत की ज़रूरत और क़ौसिल की कार्यक्रदगी और क़ौसिल का तार्रुफ करवाते हुए निज़ामत फ़रमाई जलसा सद्र हज़रत मौलाना सूफ़ी ज़कियुल्लाह क़ादरी साहब ने दुआएं कर प्रोग्राम का समापन किया। कौंसिल मस्जिद के इमाम व ख़तीब व मस्जिद कमेटी के तमाम ज़िमेदारानों हाजी मुख़्तार हाजी एक़बाल, सोहराब अहमद सिराज अहमद और तमाम मस्लक के उलमा ए किराम और तमाम सामेएइन और राब्ता कमेटी के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है। जिनकी कोशिशों से यह प्रोग्राम बहुत कामयाब रहा। जिसमें कमेटी के ज़िम्मेदारों से मनाज़िर हुसैन मंजू नदीम अहमद राजू फ़ैसल आकिब इरफान आबिद ज़ुल्फ़िकार ज़ैदी शाहिद परवेज़ अब्दुल करीम व अन्य बहोत से साथियों ने शिरकत व ज़िम्मेदारियों का निर्वाह किया क़ौसिल तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है।
तमाम मसलकों के उलमा ए किराम का प्रोग्राम इस इस्लाहे मुआशरा व उम्मत के सिलसिले वार प्रोग्राम के तहत मुन अक् किद हुआ
Related Posts
Add A Comment