Varanasi: शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा वाराणसी जनपद के निवासी व कांग्रेस के सक्रिय सिपाही प्रदेश महासचिव मयंक चौबे व प्रदेश महासचिव अनुभव राय को सोनभद्र जनपद का युवा कांग्रेस इकाई का प्रभारी बनाये गया कल रात जारी सूची में दोनों नेताओं को यह ज़िम्मेदारी मिली –
बता दें कि दोनों नेताद्वय एक दशक से अधिक समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका में कार्य कर रहे है नवनियुक्त प्रभारी व प्रदेश महासचिव मयंक चौबे पूर्व में महानगर युवा कांग्रेस, वाराणसी के महानगर अध्यक्ष व उत्तरी विधानसभा कोऑर्डिनेटर व अन्य पदो की महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके है बता दे की मयंक चौबे की पत्नी प्रीति चौबे वर्ष 2017 – 2022 तक खजूरी वार्ड से पार्षद भी रही है वही अनुभव राय भी विभिन्न ज़िम्मेदारी व महत्वपूर्ण पदो पर पार्टी के लिए कार्य किए है अनुभव राय कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के वाराणसी के ज़िलाध्यक्ष रहे है व युवा कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे है । दोनों युवा नेताओं के मनोनयन से कांग्रेसजनों में हर्ष का माहौल है ।
नवनियुक्त प्रभारी सोनभद्र प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मयंक चौबे ने कहा की — शीर्ष नेतृत्व द्वारा मिली जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करूँगा युवा कांग्रेस के माध्यम से नये युवको को जोड़ना पहली प्राथमिकता होगी । सोनभद्र जनपद में कुल चार विधानसभा क्षेत्र है जिसमें ओबरा , घोरावल , दुद्धी , राबर्ट्सगंज चारो विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक व पंचायत , वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा व युवाओं के मुद्दों पर संघर्ष होगा।
प्रदेश महासचिव क्रमशः मयंक चौबे व अनुभव राय को प्रभारी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करने वालो में – प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व मंत्री अजय राय , प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस विशाल सिंह , ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,वरिष्ठ नेता सतीश चौबे , फ़साहत हुसैन बाबू , अनुराधा यादव , पूनम विश्वकर्मा , डॉ राजेश गुप्ता , अरुण सोनी ,मनीष चौबे, दिलीप चौबे, वकील अंसारी , रोहित दुबे , चंचल शर्मा , महेश चौबे ,रंजीत तिवारी , परवेज़ ख़ान , सिद्धार्थ केशरी , धीरज सोनकर , मो.आदिल , मो.नदीम , पीयूष श्रीवास्तव , मो.नासिर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने बधाई प्रेषित किया ।