श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कॉलेज, वाराणसी में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत एक संगोष्ठी के साथ हिन्दी सप्ताह का प्रारंभ हुआ | कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं महाराज श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना के साथ से किया गया | विषय प्रवर्तन करते हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि हिन्दी भारत की असली पहचान और हमारे समस्त प्रकार के भावों की अभिव्यक्ति का माध्यम है । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. विजय रंजन, हिन्दी विभाग, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने कहा कि हिन्दी भाषा का मूल देववाणी संस्कृत है | अपने विकास के क्रम में अपभ्रंश से बनी हिन्दी भाषा आज वैश्विक स्तर पर पहुँच चुकी है | उन्होंने हिन्दी भाषा के जनपदीय, राष्ट्रीय एवं वैश्विक संदर्भों पर विस्तार से बात की | भूमंडलीकरण के हिन्दी भाषा पर पड़ने वाले प्रभाव को समझाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में हिन्दी प्रदेश के राजनेताओं के उभार ने हिन्दी भाषी जनता को सामाजिक – आर्थिक स्तर पर विकसित किया जिसके परिणामस्वरूप वैश्विक कंपनियों को हिन्दी भाषी जनता की ताकत समझ में आयी और हिन्दी भाषा वैश्विक बाजार की भाषा बन गयी | हिन्दी भाषा की व्यावसायिक ताकत की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले अधिकांश समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होती थीं लेकिन हिन्दी के पाठकों की बढ़ती संख्या के कारण आज अधिकांश समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं का प्रकाशन हिन्दी भाषा में हो रहा है | आज इंटरनेट के साथ भी हिन्दी बराबर सामंजस्य बनाकर चल रही है |
प्रो. आभा सक्सेना ने अपने आशीर्वचन से छात्राओं को अभिसिंचित किया। हिन्दी विभाग की डॉ. राजकुमारी रानी ने हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए | बी. ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा दीपांजलि पाण्डेय ने हिन्दी भाषा विषयक कविता का पाठ किया |कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती मेनिका सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रतिभा तिवारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम में डॉ. विभा सिंह, डॉ. अपर्णा शुक्ला, डॉ. नंदिनी पटेल, डॉ. मनीषा सिंन्हा, प्रो. सुमन मिश्रा, डॉ. कंचनमाला, डॉ. सुमन गौरव,डॉ. दुर्गा गौतम, डॉ. मीनाक्षी मधुर इत्यादि अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रही |
भूमंडलीकरण के युग में हिंदी एक वैश्विक भाषा बन चुकी है : डॉ विजय रंजन
Previous Articleसेवन डेज फाउंडेशन के स्कूल ने लगाया मेडिकल कैंप
Related Posts
Add A Comment