वाराणसी। प्रबन्धशास्त्र अध्ययन संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को एम.बी.ए. के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. एच.एस. वाजपेयी, वाणिज्य विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने एम.बी.ए. के छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण का मूल मंत्र दिया। उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को नौकरी प्राप्त करने की अपेक्षा रोजगार सृजन हेतु उद्यमियों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें भविष्य में उद्यमी बनने हेतु प्रेरणास्रोत वक्तव्य से अभिसिंचित किया। उद्यमियों के समस्त गुण-दोषों तथा समाज में उनकी उपयोगिता और महत्व का विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए उद्यमी बनने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। प्रो. अजीत कुमार शुक्ल, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु सारगर्भित वक्तव्य के साथ प्रेरित किया। स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, संचालन डॉ. अभिषेक सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चित्रसेन गौतम ने किया। इस अवसर पर प्रो. के. के. अग्रवाल, डॉ. धनन्जय विश्वकर्मा, डॉ. आयुष कुमार, डॉ. रीना शुक्ला, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, सचिन जैसल आदि उपस्थित रहे।