मिर्जापुर जिले में कछवा के कोहड़िया गांव में जंगल से निकल कर पहुंचे दो जंगली जानवरों ने बीती रात मां- बेटी को घायल कर दिया। दोनों घर के बाहर रात में सो रही थी। शोर मचाने पर दोनों जानवर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा । जानवरों के हमले करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद हो गया। बचाने दौड़े व्यक्ति पर भी हमला करने वाले जानवरों के भेड़िया होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में जंगली जानवरों का आतंक मच है । मिर्जापुर के हलिया के बबाद कछवा में भी जंगली जानवरों ने दस्तक दे दिया है । जंगल से निकलकर रिहायसी इलाके में पहुंचकर हमला कर रहे हैं। कछवां इलाके कोहड़िया गांव में घर के बाहर सो रही मां बेटी को जंगली जानवरों ने हमला कर काट लिया। हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कोहड़िया गांव की कुसुम अपनी बेटी खुश्बू के साथ घर के बाहर सो रही थी। देर रात दोनों के ऊपर अचानक जंगली जानवरों ने हमला कर घायल कर दिया । घायल अवस्था में दोनों मां और बेटी ने हमला होने पर शोर मचाया। आवाज़ सुनकर दोनों जानवर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। पीड़ितों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सीबी पटेल ने बताया कि जंगली जानवरों के काटने से दो महिला घायल अवस्था में अस्पताल आए हुए थे । उनका इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है । ग्रामीणों के अनुसार इन्हें भेड़िया या सियार ने काटा है।