एमएसएमई और कृषि उद्यमियों को बिज़नेस मैनेजमेंट और क्षमताF निर्माण का प्रशिक्षण मिल सकेगा
वाराणसी: यारा इंटरनेशनल की सब्सिडियरी और दुनिया की अग्रणी क्रॉप न्यूट्रिशन कंपनी, यारा इंडिया ने भारत में यारा लीडरशिप एकेडमी (वाईएलए) के दूसरे कोहोर्ट का लॉन्च किया है। पहले कोहोर्ट को मिली अपार सफलता के बाद वाईएलए कोहोर्ट 2 का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में माईक्रो, स्मॉल, एवं मीडियम एंटरप्राईज़ (एमएसएमई) के नेतृत्व और बिज़नेस मैनेजमेंट की क्षमताओं में सुधार लेकर आना है। इसके मुख्य पार्टनर यूनिफायर्स सोशल वेंचर्स प्राईवेट लिमिटेड और कनेक्टेड टेक्नोलॉजीज़ एलएलपी हैं।
इस अभियान के बारे में संजीव कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, यारा साउथ एशिया ने कहा, ‘‘यारा में हम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं, जिसमें कृषि न केवल उत्पादक बने, बल्कि सस्टेनेबल, मजबूत और समानतापूर्ण भी हो। अपना यह उद्देश्य पूरा करने के लिए केवल प्रीमियम इनपुट ही नहीं, बल्कि सभी लोगों को सशक्त और कुशल बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि ये लोग उद्योग की नींव हैं, साथ ही, एग्रीकल्चर में महिलाओं के योगदान को प्रोत्साहित किए जाने की भी जरूरत है। यारा लीडरशिप एकेडमी अगली पीढ़ी के एग्रीकल्चरल लीडर्स को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है, जो उन्हें समूचे एग्रीकल्चर परिदृश्य में बिज़नेस आगे बढ़ाने और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और नेटवर्क प्रदान करती है।’’
वाईएलए सबसे पहले 2022 में शुरू की गई थी, जिसके पहले कोहोर्ट का परीक्षण भारत और केन्या में किया गया। जिससे इन दोनों देशों में लगभग 1,000 एग्रो डीलर्स का मजबूत नेटवर्क बना। भारत में यह कार्यक्रम 500 एमएसएमई और उनके सहयोगियों ने सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने और युवाओं की सहभागिता पर जोर दिया गया।