वाराणसी: ओसम क्लब एवम वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा तीज सेलिब्रेशन का कार्यक्रम धूम धाम नाच गा कर एक नए अंदाज से भेलूपुरा पोकर मेनिया मे मनाया गया सभी सखियों ने अपने पति की मंगल कामना करते हुए गीत गाए और साजन के गाने पर डांस भी किया और कार्यक्रम मैं मनोरंजन के लिए कई गेम कराए गए जिसमें बलून गेम विजेता कंचन और आरोही पैंचुलिटी गेम की विनर सोनी और जानकी रही साथ ही फैशन शो में स्टाइलिस्ट क्वीन नेहा मारोलिया ब्यूटीफुल वॉक क्वीन रूबी जायसवाल।
बेस्ट ड्रेस क्वीन पूजा जायसवाल और मोनी कपूर रही और तीज क्वीन बॉबी डॉल का खिताब नीतू सिंह को सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम डायरेक्टर wsc ओसम क्लब के द्वारा दिया गया कार्यक्रम में सभी महिलाओं दिशा आनंदी रश्मि अनीता प्रियंका गीता रीमा सोनी रेखा चंदा शशि ने खूब सारी मस्ती करते हुए तीज त्यौहार मनाया सोनी जायसवाल ने बताया कि तीज का त्यौहार सभी अपने सौभाग्य की मंगल कामना करते हुए शिव पार्वती की पूजा सारा दिन नीरा जल रह कर करती है ताकि सभी का सौभाग्य बना रहे और हम सभी के घर सुख समृद्धि आए।
Related Posts
Add A Comment