सातवाँ राष्ट्रीय पोषण माह (1 से 30 सितंबर 24) अभियान के क्रम में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी की ओर से 13 सितंबर, 24 दिन शुक्रवार को पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज, मलदहिया, वाराणसी में किया जायेगा l
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वाहन 11.30 कार्यक्रम के मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र सिंह करेंगे l सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सीबीसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली और मेंहदी रचना प्रतियोगिता छात्राओं के मध्य होगी। विजेता को सीबीसी की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जायेगा l
वाल विकास परियोजना, नगर क्षेत्र वाराणसी की तरफ से पोषण की जानकारी का स्टाल लगाया जायेगा। इस दौरान किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छ्ता, और सही पोषण की जानकारी दी जायेगी l उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में पोषण अभियान को एक जन आंदोलन बनाने के लिए सितंबर माह को (1 से 30 सितंबर को ) पोषण माह के रूप में मनाने के लिए देशव्यापी पोषण माह अभियान शुरू किया था। देश इस वर्ष 7वाँ पोषण माह मना रहा है इस वर्ष के पोषण माह का विषय
एनीमिया, विकास की निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, एक पेड़ माँ के नाम और बेहतर प्रशासन के लिए तकनीक का उपयोग l
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी ने बताया कि कार्यक्रम में लोक कलाकारों के माध्यम से मनोरंजन के साथ कुपोषण से बचाव की जानकारी दी जाएगी l
पोषण माह अभियान जनजागरूकता कार्यक्रम 13 को पीएम जीजीआईसी मलदहिया में
Related Posts
Add A Comment

