महात्मा गांधी डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर त्रिवेणी संगम होगा थीम।
विश्वविद्यालय के भौतिक मूल्यांकन के लिए 07 अक्टूबर को आयेगी नैक टीम।
वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति ने बताया कि इस वर्ष का दीक्षांत समारोह महात्मा गांधी डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर त्रिवेणी संगम थीम पर होगा। साथ ही उन्होंने दीक्षांत समारोह के दृष्टिगत विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष निदेशक एवं विभागाध्यक्ष को 15 सितंबर तक हर हाल में प्रायोगिक आदि का अंक परीक्षा विभाग में देने को निर्देशित किया।
प्रो. त्यागी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं दीनदयाल उपाध्याय पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को 200 किट्स दिया जायेगा जिसमें 100 किट्स विश्वविद्यालय देगा और 100 सोनभद्र जिलाधिकारी देंगे। वहीं वाराणसी एवं सोनभद्र जिले की टॉप थ्री आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित भी किया जायेगा। साथ ही बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के दृष्टिगत अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के भौतिक मूल्यांकन के लिए नैक टीम 7 अक्टूबर को आयेगी। नैक टीम 7 से 9 अक्टूबर तक मूल्यांकन करेगी। इसके मद्देनजर संकायाध्यक्ष निदेशक एवं विभागाध्यक्ष अपनी तैयारियों का मूल्यांकन कर लें और जो भी कमी हो उसे समय से पूरा कर लें। साथ ही किसी भी अन्य जानकारी आदि के लिए विश्वविद्यालय के रैंकिंग एवं एक्रिडिटेशन सेल के निदेशक प्रो. मो. आरिफ से सम्पर्क कर सकते हैं।