मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में ध्वज कानून व्यवस्था के खिलाफ मिर्जापुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पत्रकार वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि 19 सितंबर को मंडल मुख्यालय पर कानून व्यवस्था एवं पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा श्री चौधरी ने कहा कि
पिछले 7 साल से सत्ता में काबिज योगी आदित्यनाथ जी हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते हैंआत्ममुग्ध होकर खुद ही हर मंच से कानून व्यवस्था पर अपनी तारीफ करते नजर आते रहते हैं मगर सच्चाई इसके विपरीत है सच यह है कि एनसीआरटी के आंकड़ों के मुताबिक 258.1 (प्रति लाख)की क्राइम रेट के साथ उत्तर प्रदेश पूरे देश में जुर्म की राजधानी बन चुकी है पूरे भारत में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 25 प्रतिशत अपराध अकेले उत्तर प्रदेश में होते हैं
हत्या महिलाओं काअपहरण, दहेज हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर एक पर हैं
झांसी में चलती हुई गाड़ी में हुए बलात्कार का मामला हो जनपद जौनपुर में मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर का मामला हो जनपद रायबरेली अर्जुन पासी की हत्या का मामला हो या अभी हाल ही में 11 सितंबर को जनपद कानपुर में सिर्फ काटकर महिला की हत्या का मामला हो
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है योगी जी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश जंगल राज में तकदीर हो गया है कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है योगी जीखुद को संत कहते हैं और सनातन का ध्वजवाहक बताते हैं पर शायद वो भूल गए हैं की सनातन में महिलाओं कि सनातन में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है दुर्भाग्य ये है कि उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं ही है सबसे ज्यादा अपराध महिलाओं के खिलाफ हो रहा है
सच तो यह है कि योगीराज में उत्तर प्रदेश में अपराधी निरकुंश है पुलिस बेअंदाज हैंअधिकारी बेलगाम है और मंत्रीअसहाय हैं मुख्यमंत्री जी सदन में ठोक, डालो, मिट्टी में मिला देंगे जैसे स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर प्रदेश के एक समुदाय में डर पैदा करते हैं और अपनी पुलिस को एक तरफ कार्यवाही की छूट देते हैं
शायद वह यह भूल जाते हैं कि हमें कानून का राज स्थापित करना है ना की पुलिस का मगर लोकतंत्र में भरोसा न रखने वाले मुख्यमंत्री को पुलिस राज पसंद है क्योंकि इसके जरिए वो विपक्षी दलों के नेताओं पर एक तरफा कार्रवाही कर उन्हें प्रताड़ित कर डरा सकते हैं शर्मनाक बात ये है कि मुख्यमंत्री जी खुद को बुलडोजर बाबा कहलवाना पसंद करते हैं इतनी संवेदनहीनता कि लोगों के घर गिरा कर, महिलाओं, बुजुर्गों बच्चों को सड़क पर लाकर विजय हासी हंसते हैं
अभी हाल फिलहाल की दो घटनाओं में योगी जी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया गोमती नगर लखनऊ में बरसात के बाद कुछ शोहदों द्वारा एक लड़की के साथ अभद्रता की गई जिसमें 16 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया मगर सदन में योगी जी ने सिर्फ दो नाम दिए जिसमें एक यादव और एक मुस्लिम है
दूसरी घटना जनपद सुलतानपुर सराफा लूटकांड में पूवर्ग्रही कायर्वाही हुई 3 आरोपियो को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया मुख्य आरोपी विपिन सिंह जो इत्तेफाक से योगी जी के सजातीय भी हैं जिन्हें पुलिस और एस0 टी0एफ0 की नाक के सिलेंडर कर दिया गया मगर गणेश यादव के फर्जी एक काउंटर में हत्या कर दिया गए योगी जी शासनकाल में फर्जी एनकाउंटर यह कोई पहली बार नहीं हुआ अपने विपक्षियों पर मुख्यमंत्री जी ने चुन चुन कर कार्रवाई कराई है पुलिसिया उत्पीड़न अपने चरम पर है किसी की हत्या पुलिस अभिरक्षा में हिती हैं तो कोई जेल में मर जाता है किसी को मार कर थाने में लटका दिया जाता है तू अभी अहंकार के चरम पर बैठे पुलिस वालों द्वारा पीठ पीठ कर मार दिया जाता कभी बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को लचर पैरवी कर ना सिर्फ बचाया जाता है बल्कि फुल महिलाओं से उनका स्वागत भी किया जाता है भाजपा एक ऐसी वाशिंग मशीन बन चुकी है जिसमें NSA( राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगे हुए अपराधी की भाजपा में आकर अपराध मुक्त हो जाता है योगी जी की जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है निरकुंश पुलिस द्वारा भाई का माहौल बनाकर कानून व्यवस्था की नीति को ही पूरी तरह विफल कर दिया गया है जनता इस बात को समझ चुकी है कि इस नीति की आड़ में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि अपराध तो काम होने के बजाय बढ़ गए शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जिस दिन कोई दिल दहलाने वाला अपराध न होता हो सच तो यह है कि पूरा प्रदेश अपने सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त हैं और योगी जी प्रदेशवासियों को सुरक्षित तथा उन्हें भय मुक्त प्रदेश देने में विफल हो चुके हैं
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई हैमंहगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है नौजवान बेरोजगार है युवाओं को गुमराह कर रही है बीजेपी सरकार
प्रेस वार्ता में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव करमचंद बिन्द मिन्हाज अहमद छोटे खान पीसीसी सदस्य मीडिया प्रभारी अधिवक्ता कमलेश दुबे रमेश चंद प्रजापति पप्पू इश्तियाक अंसारी कमलेश दुबे राजेंद्र विश्वकर्मा डॉक्टर दिनेश चौधरी वरिष्ठ नेता अत्ताउल्लाह सिद्दीकी नरेश चौधरी उपस्थित रहे|
मिर्जापुर: ध्वज कानून व्यवस्था के खिलाफ 19 तारीख को मंडल मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन
Previous Articleमिर्जापुर: मझवा विधानसभा उप चुनाव की तैयारी बैठक
Related Posts
Add A Comment